झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ धनबाद के द्वारा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पोदु गोडा गांव में ग्राम कमेटी एवं महिला समिति का गठन किया गया , इस क्रम में श्रीमती उषा देवी जी को बाघमारा प्रखंड का महिला प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया।पदु गोडा ग्राम सभी प्रजापति कुम्हार बंधुओं को बहुत बहुत शुभकामनाएं।