जारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकाही के पास बैल ने बाइक पर छलांग लगा दी घटना में बाइक सवार ऊपर कोदा निवासी आशीष लकड़ा आदित्य तिर्की और छत्तीसगढ़ के जशपुर निवासी देवनारायण राम घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों युवक नवागई डैम से घूम कर घर लौट रहे थे तभी बैल बाइक में छलांग लगा दिया। बैल का अगला पैर बाइक के पीछे चक्का में घुस गया जिससे बैल का पैर टूट गया।