असहाय मरीज को रिम्स मे अजीज ने किया रक्तदान डुमरौन पंचायत के मो अजीज उर्फ पप्पु पिता मोजीम अंसारी को रक्तदान करना शौकीन बन गया है. बताते चले कि रिम्स रांची मे ग्राम लावाकुदर, थाना कटकम सांढी का धर्मवीर मेहता पिता शंकर मेहता ने किडनी और डायलिसीस की बीमारी से जूझ रहे है. शरीर मे खुन की कमी थी।