बरेली में एक गूंज सेवा समिति की ओर से वीर सावरकर नगर में रविवार को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन आंवला सांसद छत्रपाल गंगवार ने फीता काटकर किया। शिविर में करीब 250 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांचों में ब्लड शुगर, एचबीएवनसी, ईसीजी, कार्डियक डायबिटिक और बीएमडी जैसी महत्वपूर्ण मेडिकल जांचें शामिल थीं।