सदर थाना क्षेत्र स्थित कुपड़ा गांव के पास सोमवार रात 9:45 बजे सड़क पर गड्ढे होने से युवक बाइक समेत गिरा लगी चोट, युवक को उपचार के लिए सोमवार रात 11 बजे एमजी अस्पताल में लेकर आए। परिजनों ने बताया कि जीतु पुत्र नटवर निवासी सेमलिया का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।