बिछुआ में जन्माष्टमी का जलवा, 21 हजार का इनाम लेकर लौटी दमुआ टीम आज शनिवार सुबह से शाम 5 बजे तक बिछुआ। नगर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। ब्लॉक कॉलोनी ग्राउंड में तेज बारिश के बीच माखन मटकी, दंगल, शैला नृत्य, महिलाओं के लिए मटकी फोड़ और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। दमुआ टीम ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता जीतकर 21 हजार रुपये का इनाम हासिल किया।