29 मई को गुड्डू उर्फ सुनील कुमार सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट लोनार ने पिहानी थाने पर तहरीर दी थी कि अभियुक्त विनित सिंह निवासी ग्राम बरम्हौला थाना पिहानी सहित 06 लोगों द्वारा दहेज की मांग को लेकर वादी की पुत्री के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया गया। जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना पिहानी पर नामजद के पंजीकृत किया गया था।