कटंगी थाना क्षेत्र के टेकाड़ी (का.) में एक शराबी पिता ने शराब पीने से रोकने पर अपने ही बेटे से विवाद किया और फिर उस पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और बाद में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह करीब 08 बजे गांव के ही जंगल की तरफ शौच के लिए गई गांव की महिलाओं ने शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। 60 वर्षीय गेंदलाल चचाने का शव है।