कर्वी के सेमरिया चरणदासी में आज शुक्रवार की सुबह 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से 14 वर्षीय किशोर रवि पाण्डेय नि० छपरा मैंनहाई की मौत हो गई रवि सेमरिया चरणदासी गांव अपनी बुआ के घर आया था। और सुबह 9 बजे अपने ममेरे भाई के साथ घर के कमरे में था, तभी संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गोली चल गई जिससे रवि की मौत हो गई।