बहेरिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार देर शाम अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। इसमें अंग्रेजी ब्रांड के अलावा बीयर भी शामिल है, लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई सवालों के घेरे में है। देर रात 11 बजे तक पुलिस शराब के संबंध में जानकारी देने से बचती रही। शराब की मात्रा और स्थान को लेकर भी संशय की स्थिति बन गई है।