पालिका अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत ने शनिवार 12:40 बजे नई टिहरी में बताया कि नगर क्षेत्र में लोगों द्वारा सड़कों पर बने गढ़ों को भरे जाने हेतु लगातार मांग की जा रही थी। बताया कि पालिका द्वारा टॉर्च टार रेडी पैच बैग से गढ्ढा भरने का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसके तहत बौराडी स्टेडियम से ढूंगीधार चौक तक सड़कों पर गड्ढे भरने का कार्य पूर्ण कर दिया गया है।