अवैध शराब के कारोबार और उत्पाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सदर थाना के द्वारा मद्य निषेध समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती के क्रम में ग्राम खुटवारा स्थित बंद पड़े ब्रजेश मुखिया के ईट भट्टा के बगल से 2988 लीटर विदेशी शराब एवं एक ट्रक को बरामद किया गया।