गुना जिले के बमोरी इलाके में 9 सितंबर की शाम को वन भूमि पर कब्जे को लेकर भील भिलाला आदिवासी समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक गंगाराम भील नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, कुछ लोग घायल है। मौके पर एसडीएम तहसीलदार एसडीओपी और पुलिस फोर्स तैनात है। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा, स्थिति पर पूरी नजर बनाए है। करीब 60 ट्रैक्टर जमीन को लेकर विवाद हुआ।