जावर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए। सादड खोह निवासी मोहनलाल भील को उसके गांव में घेर लिया।आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकला उसके कच्चे मकान के पास खेत में मक्का की फसल में अवैध हथियार एक नाली टोपीदार बंदूक फैक कर फरार हो गया। पुलिस ने अवैध बंदूक को जप्त किया व आरोपी की तलाश किया जा रही है।