बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मधुकर चक वार्ड नंबर आठ निवासी चंद्रेश्वरी मंडल के 15 वर्षीय पुत्र मनखुश कुमार का अपहरण कर लिया गया था। उक्त जानकारी बिहारीगंज थाना में परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है। पुलिस ने मामले की संजीदगी को देखते हुए टेक्निकल सेल की मदद से मधेपुरा टीपी कॉलेज के पास से अपहृत मनखुश कुमार को सकुशल बरामद किया।