देलवाड़ा के गुढ़ा मोखाड़ा गांव में 6 फीट लंबे सांप का रेस्क्यू, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस। देलवाड़ा के गुढ़ा मोखाड़ा गांव में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक ग्रामीण के घर में 6 फीट लंबा धामण सांप घुस आया। लक्ष्मण सिंह के घर में सांप के आने से पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया था। ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए इसकी सूचना वन्यजीव प्रेमी प्रेमचंद को दी।