गाजीपुर गैंगेस्टर कोर्ट के न्यायाधीश अलख कुमार ने जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश को वैध मानते हुए मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य मंसूर अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित मकान को सीज करने को बहाल रखा है।एडीजीसी एडवोकेट अखिलेश सिंह ने बताया कि फौजदारी प्रक्रिण नम्बर 33/2024 गैंगेस्टर एक्ट थाना मुहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी गैंग लीडर मुकदमा अपराध संख्या 51/2007।