वीरवार को मिली जानकारी के मुताबिक कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में वन टाइम सेटलमेंट के नाम पर एक घोटाले का मामला सामने आया है,जिसमें 45 करोड़ के लोन के बदले में एक नेता को 21 करोड रुपए में पालमपुर का एक होटल बेच दिया गया। पालमपुर का एक नामी होटल लोन के खेल में वर्षों से फंसा हुआ था जिसे ओटीसी पॉलिसी मे लाकर करीब 24 करोड़ में बेच दिया गया।