सेंधवा में 10 दिवसीय गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है शहर में 50 से अधिक सार्वजनिक पंडालून में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई वहीं नगर स्थित दिनेश गंज दारु गोदाम एकता संगठन ने खाटू श्याम मंदिर की प्रगति का पंडाल बनाया है साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया गया बहाने अधिष्टा अनुष्का भटनागर ओजस शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी है 10000 से अधिक श्रद्धालु शामिल।