उपमुख्यमंत्री अरुण साव कल सोमवार को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर,दुर्गुकोंदल प्रवास पर रहेंगे।सोमवार को सुबह 9 बजे रायपुर स्थित निवास से प्रस्थान कर 10 भानुप्रतापपुर विकासखंड के कोरर पहुंचकर लाइब्रेरी का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात 11बजे दुर्गुकोंदल के हाटकोंदल में स्कूल है कुंडल एवं उच्च कोटि के पुल एवं जाड़ेकुर्शे के 50 सीटर आश्रम का लोकार्पण करेंगे।