राजापुर के रायपुर बांगर मे पारिवारिक जनों ने रविभान और भाई गोल्डन सिंह के साथ मारपीट की है।मारपीट के घायलों ने बताया कि उनके पारिवारिक जन गप्पू उर्फ़ अभय सिंह शराब के नशे मे उनके चाचा के साथ मारपीट कर रहा था, जिसको बचाने को लेकर विवाद हुआ है।वहीं घायलों के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों का आज मंगलवार की दोपहर1 बजे जिलाअस्पताल मे मेडिकल जांच कराया है।