गुरुवार को 5 बजे सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी हरदीडाली के जवानों ने मुखवीर की सूचना पर नौतनवां पेट्रोल पंप के पास पिकअप पर आ रही यूरिया खाद को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई हेतु कृषि विभाग को सौंप दिया है।66 वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट हरि मोहन मीणा ने बताया समवाय प्रभारी हरदीडाली को मुखवीर से सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के पास यह कार्यवाही हुई।