नकली सोने के बदले 20 राखड़ियां लेकर फरार भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने नकली सोना देकर लाखों की 20 राखड़ियां हड़प लीं। पीड़ित पियुष सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ने खुद को किशन सोनी बताकर राखड़ी खरीदी और सोना देने का झांसा दिया। दिल्लीगेट पर राखड़ियां लेने के बाद आरोपी फरार हो गया। जांच में सोना नकली निकला।