4 सितंबर व 5 सितंबर की बीती रात्रि 1:00 गुलदार ने ग्राम रामदास वाली मंडावली क्षेत्र में एक गाय के बछड़े को अपनाने वाला बना लिया वही बेखौफ होकर गांव के आसपास दूसरे शिकार की तलाश में घूम रहे गुलदार ने बीते गुरुवार की रात रामदासवाली निवासी मोहम्मद फुरकान की पशुशाला में घुस आया और गाय के बछड़े को अपना निवाला बना डाला।