सोमवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र धोबना हरिण बहाल पंचायत के जेरूवाडीह और बाबूडीह के बीचोबीच अवस्थित जोरिया में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है जहा जेसीबी मशीन से मिट्टी फिलिंग के दौरा जेरूवाडीह जलापूर्ति योजना के बिछाएं गए पाइप छतिग्रस्त हो गया है। वही जेरूवाडीह के ग्रामीण विनोद कुमार,विश्वजीत कुमार, मुन्ना मिर्धा...