मिथिलांचल मे हिंदी के भाद्रोपद महीने के कृष्णा पक्ष चतुर्थी यानी गणेश चतुर्थी क़ो मनाये जाने वाले पर्व चौरचन क़ो बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र मे भी मंगलवार क़ो मनाया गया. जहाँ व्रतिया पूरे दिन उपवास मे रही और संध्या काल मे चन्द्रमा क़ो देखकर पूजा अर्चना की. फिर निर्जला उपवास क़ो समाप्त किया. बताया जाता हैं कि आज का दिन माताओ के ममता का व्रत का दिन होता हैं. ऐसी मान्यता