सहरसा जिले के पस्तपार थाना क्षेत्र के केसवपुर गांव के बाइक सवार निकू कुमार एवं राजीव कुमार मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में 10 सितंबर को 1 बजे दिन में रोड एक्सिडेंट में दो भाई निकू कुमार एवं राजीव कुमार गंभीर रूप से हुए जख्मी भर्राही थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने दोनों जख्मी को अस्पताल भेज दिया इलाज के लिए।