मसकनवा कस्बे मे गुरुवार देर रात एक मानसिक रूप से बीमार युवक को चोर समझकर भीड़ ने जमकर पीट दिया।युवक अपना नाम-पता नहीं बता सका तो लोगो ने उसे करीब 200मी. तक घसीटा और 20मि. तक मारपीट की। शुक्रवार 7 बजे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मसकनवा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया। चौकी इंचार्ज ने बताया वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।