शिकोहाबाद के भगवंत बाले बाग गढैया मोहल्ले में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर चल रहे विवाद का शनिवार को समाधान हो गया।Sdm शिकोहाबाद के नेतृत्व में प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कार्रवाई की। कब्रिस्तान की जमीन और महराज अली की जमीन को अलग-अलग चिह्नित किया गया। प्रशासन ने महराज अली को उनकी जमीन का कब्जा दिलाया।