हथनीकुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुना नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। सोनीपत जिले में नदी किनारे बसे मनोली, मनोली टोकी, झुंडपुर, जजगदीशपु, जाजल व जाजल टोकी सहित कई गांव पानी की चपेट में आ गए हैं। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं और ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।