अरियरी प्रखंड के चोढ़दरगाह पंचायत में पंचायत सरकार भवन परिसर में पुस्तकालय की शुरुआत की गई है। मंगलवार दोपहर 12:00 बजे मुखिया सवाना अली ने कहा कि यह पुस्तकालय निर्धन व मेधावी छात्रों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि हर छात्र हर पुस्तक खरीदने में सक्षम नहीं होता, ऐसे में पुस्तकालय के माध्यम से शिक्षा में आने वाली बाधाएं दूर होंगी।