शिवसागर थाने के मध्य विद्यालय मदेनी में चोरी कर रहे 2 चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ शनिवार कि सुबह 9 बजे के करीब पुलिस के हवाले कर दिया है।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि मदेनी गाँव से संजय मुसहर और सुखखु मुसहर को 7 सेट थाली,एक चंपाकल का मुंडा का साथ गिरफ्तार किया गया है।जहाँ इन दोनों पर केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कि जा रही है।