चाचौड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज की हालत खराब है। 13 सितंबर को एक पलंग पर दो-दो मरीज को लेटना पड़ा। उपचार करने आए लखन मीना और धर्मेंद्र अहिरवार ने कहा, कमीशन के चक्कर में स्टाफ मेडिकल से मरीज और अटेंडरो से दवाई मंगा रहा है। BMO RK पुष्पक ने कहा, मामला संज्ञान में है कल नोटिस भी दिया है। अब वरिष्ठ अधिकारी को कार्यवाही के लिए लिखेंगे।