लक्ष्मीपुर के पूर्व सीईओ सह नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह के द्वारा निकाले जा रहे राष्ट्रगुणगा तिरंगा यात्रा सोमवार को दौलतपुर पहुंचे। जहां सैकड़ो महिलाएं पुरुष और युवक शामिल है। उक्त जानकारी 10:30 दी गई। यात्रा दौलतपुर से शुरू हुई और भजोर, मनीअड्डा, लखनपुर, प्रतापपुर मड़वा, लखापुर समेत विभिन्न गांव का भ्रमण किया।