चायल तहसील में रजिस्ट्री ऑफिस के स्थानांतरण के विरोध में अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक रजिस्ट्री ऑफिस को पूर्व स्थान में बहाल नहीं किया जाता, तब तक न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप रहेगा।शनिवार सुबह 10 बजे से अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में धरना दिया और रजिस्ट्री ऑफिस के स्थानांतरण के फैसले को जनविरोधी करार दिया!