जिला रद्द होने के बाद सांचौर दौर पर आए उद्योग राज्यमंत्री केके बिश्नोई ने इस मुद्दे पर कहा कि अति उत्साह में लिए गए निर्णय सही नहीं होते हैं।पिछली सरकार ने बिना सोचे समझे यह निर्णय लिया था। जिसके कारण जिला रद्द हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि अन्य जिले से अपने जिले की तुलना नहीं करनी चाहिए। तीन बार परिसीमन हो चुका है। आगे भी परिसीमन होगा तो हमें जरूर मौका मिलेगा