बिड़ला पेंट का एजेन्सी देने के नाम पर मधेपुर के एक व्यापारी से साइबर फ्राड के जरिये 5 लाख, 20 हजार 300 रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मधेपुर बाजार गांधी चौक स्थित बजरंग स्पेयर पार्ट्स नामक प्रतिष्ठान के मालिक योगेन्द्र महतो के पुत्र अविनाश कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है।