कोरबा में डंगनिया नदी से एक शख्स की लाश मिली। परिजनों ने इस शव को अपना लापता बेटा समझ लिया। उन्होंने अंतिम संस्कार की तैयारी तक कर ली थी, तभी वह अचानक घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुसा। जिसे देख लोग भूत-भूत कहकर भागने लगे। मामला बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, गेवरा बस्ती में रहने वाला 27 साल का हरिओम वैष्णव 5 सितंबर को अपने ससुराल दरीं