पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। शमशाबाद-शाहजहांपुर मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी 3 फीट तक भर गया है। पानी की तेज बहाव के कारण पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है। सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह दी गई। उसके बाद भी बाइक सवार बाढ़ के पानी से निकल रहे हैं। थानाध्यक्ष रमेश सिंह बताया कि बैरिकेडिंग लगा दी गई हैं।