जीटी रोड पर 2 ट्रको की टक्कर लगने से पलटा ट्रक जिसक जीटी रोड पर एक तरफ जाम लग गया आज पुलिस क्रेन की मदद से ट्रको को हटा कर जाम को खुलवाया। पुलिस ने अन्य वाहन चालकों को दिक्कतों को देखते हुए वहानो को सुचारू रूप से चलावाया। पुलिस ने बताया कि हादसा किस कारण से हुआ अभी जांच का विषय है।