दरअसल मंगलवार की शाम 5 बजे जिला अस्पताल के सामने स्थित बालक कॉम्प्लेक्स में हाथी पार्क के पास एक पुलिस विभाग के कर्मचारी के मकान में करीब एक फीट की कोबरा प्रजाति की नागिन डेरा जमाए थी। तभी नागिन को देख कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया, मौके पर मौजूद पत्रकार वसीम कुरैशी ने तत्काल सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को सूचना दे कर बुलाया और कोबरा प्रजाति की नागिन का...