रानीगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पचिरा पंचायत के वार्ड संख्या 14 में सेविका के त्यागपत्र देने के कारण सेविका बहाली को लेकर वार्ड संख्या14 के वार्ड सदस्य नीरज कुमार झा ने डीएम को आवेदन दिया।नीरज झा ने आवेदन में बताया है कि केंद्र संख्या165 की सेविका द्वारा त्यागपत्र दे दिया है।जिससे पोषक क्षेत्र के बच्चों व लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।