छपिया थाना के मसकनवा बाजार में जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान राष्ट्रीय ध्वज से मिलता-जुलता झंडा इस्तेमाल होने का वीडियो रविवार 12 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें अशोक चक्र की जगह अरबी लिपि व चिन्ह अंकित दिख रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ मनकापुर ने छपिया थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए है। थानाध्यक्ष ने बताया वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।