15 वें वित्त जिप मद से मटियोबेड़ा नदी में छठ हेतु स्नान घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को अपराह्न करीब 3 बजे जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता रही है।इस क्षेत्र के लोगो की इस स्थान पर स्नान घाट छठ घाट निर्माण करने की मांग थी वह आज पूरी होने जा रही है।मौके पर कई ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।