कुमारखंड प्रखंड के भतनी थाना क्षेत्र के बिशनपुर सुंदर पंचायत स्थित लक्ष्मीनियां वार्ड 9 में शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे बहियार में पशुपालक राजेंद्र यादव पशु को चरा रहे थे। ऊपर से गुजर रहे 11 हजार विधुत तार पेड़ के टहनी से सटा हुआ था। मवेशी जैसे ही चारा खाने पेड़ के पास पहुंचा कि एक गाय दो भैंस बिजली करंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गया।