दो वर्ष से फरार चल रहे एक अभियुक्त को शहर थाना की पुलिस ने पांकी पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ शहर थाना में कांड संख्या 512/23 दिनांक 22.11.2023 धारा 366, 366ए और 34आइपीसी के तहत मामला दर्ज था। उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। अभियुक्त की पहचान राहुल कुमार वर्मा (25वर्ष) पिता अनिल राम के रूप में हुई है और वह पांकी के नावागढ का रहने वाला है।