पिपराही थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता शुक्रवार दोपहर दो बजे बताया कि आज 12वें दिन पिपराही पीएचसी से गायब हुई बच्ची का तस्वीर जारी किया गया है. तस्वीर जारी करने के साथ थाना का नंबर जारी किया है. उन्होंने बताया कि अनुष्का कुमारी दो वर्ष की है जो पिछले 12 दिन से अभी तक लापता है. ये बच्ची कही भी दिखाई देती है तो पिपराही थाना का नंबर- 9031826926 पर सूचना दे।