ग्राम असोढ़ मे महुआ के पेड़ के पास पुरानी रंजिश को लेकर फरियादी संतोष कुमार सोनी पि.गिरिजा प्रसाद सोनी ग्राम चिल्हारी का रास्ता रोककर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।मामले की रिपोर्ट पर चौंकी अमरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी होशियार काछी निवासी ग्राम बचहा के विरुद्ध धारा 126(2),296,115(2),351(3)BNS के तहत दर्ज किया है