वोटर अधिकार यात्रा दौरान शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे कोढ़ा प्रखंड के सिमरिया पुल के निकट मखाना के खेतों में राहुल गांधी पहुंचे और पानी भरे खेतों के अंदर उतरकर मजदूरों से हाथ मिलाया और उनका हाल जाना। मजदूरों से बातचीत कर उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही भरोसा दिलाया कि मखाना उद्योग व मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई उनकी आवाज़ बनेगी।