लूणकरणसर थाना क्षेत्र के लालेरा गांव की रोही स्थित खेत में कब्जा करने तथा पट्टियां चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने पिता पुत्रों पर खेत में कब्जा करने, लोहे की एंगल और कंटीली तारे उखाड़ने तथा पांच पट्टी चोरी करने का आरोप लगाया है। न्यायालय से मिले इस्तगासे पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।